10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पंचायत चुनाव में अवैध शराब सप्लाई पर झारखंड- बिहार पुलिस की रहेगी पैनी नजर

पंचायत चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जहां अवैध शराब आपूर्ति पर रोक लगाने का निर्णय हुआ, वहीं दोनों राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने की बात कही गयी.

Jharkhand News (मेदिनीनगर, पलामू) : बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव और झारखंड में कुछ महीनों बाद होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को इसको लेकर मेदिनीनगर में इंटर स्टेट पुलिस सहयोग की बैठक हुई. बैठक में आगामी पंचायत चुनाव में बिहार और झारखंड में पुलिस एक-दूसरे को परस्पर सहयोग करेगी. दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी संगठनों के खिलाफ सघन अभियान चलायेगी.

इंटर स्टेट पुलिस सहयोग की बैठक में इंटर स्टेट क्रिमिनल्स के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमति बनी. वहीं, अपराध कर दूसरे राज्य में भाग जाने वाले क्रिमिनल्स पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. साथ ही पंचायत चुनाव के दौरान दोनों राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों को पूरी तरह सील करना और सील किये जानेवाले स्थानों को चिह्नित करने के साथ-साथ अवैध शराब के व्यापार पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया गया.

बैठक में नक्सलियों के सहयोगियों की सूची एक-दूसरे राज्य को उपलब्ध करायी गयी, ताकि उनकी नक्सल सहयोगी गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके. इसके अलावा बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता रखने की अपील दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने की.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: वज्रपात की चपेट में आने से पलामू में नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत, 7 घायल

बैठक में मगध जोन के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा, पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा, गया के सिटी एसपी राकेश कुमार, औरंगाबाद के एसपी कान्तेश मिश्रा सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें