करपी. शहरतेलपा थाना क्षेत्र के केयाल पंचायत के सुखीबिगहा गांव निवासी धर्मेंद्र रविदास के 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत निकटम पइन डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शाम 4 बजे पास पड़ोस के सारे बच्चे वहीं खेल रहे थे. इसी बीच पइन के निकट जाने से रोशन कुमार का पैर फिसल गया और अचानक लगभग छह फिट से ज्यादा गहराई वाली पईन में डूब कर उसकी मौत हो गयी. जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर मृतक बच्चे की तलाश शुरू कर दी. लगभग आधे घंटे के बाद घटना स्थल से कुछ दूर आगे जलकुंभी में फंसे बच्चे के शरीर को पानी से बाहर निकल गया. काफी समय तक पानी में डूबे रहने से बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना शहरतेलपा थाना को परिवारजनों के द्वारा दी गई. घटनास्थल पर थाना की पुलिस पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और सदर अस्पताल अरवल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बच्चे के पानी में डूबने से हुए मृत्यु पर केयाल पंचायत के मुखिया राम इकबाल साव, सरपंच मीठू साव, सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र महतो, सामाजिक कार्यकर्ता मधेश्वर राम, गोविंद कुमार, वार्ड सदस्य सुदामा भगत सहित दर्जनों लोगों ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से तत्काल मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

