जहानाबाद. जिले में पछुआ हवा चलने से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. पिछले दो-तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कुछ दिन पहले यह 13 डिग्री के आसपास था. अधिकतम तापमान भी घटकर 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच बना रहेगा, जिससे ठंड में कमी की संभावना नहीं है. बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसका प्रभाव बिहार में भी दिखाई दे रहा है. शनिवार को जिले में देर सुबह हल्की और मटमैली धूप निकली, जिससे लोगों को तपिश कम महसूस हुई. दोपहर बाद थोड़ी तेज धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन सुबह और रात की ठिठुरन जारी रही. हालांकि तापमान गिरने के बावजूद अभी कोहरे का बहुत असर नहीं है, लेकिन अगले दो दिनों में सुबह के समय कोहरा बढ़ने का अनुमान है. इसके कारण सड़कों पर वाहन चलाने में परेशानी बढ़ सकती है. अचानक बढ़ी ठंड के बाद लोग अब गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं. दिन में भी लोग जैकेट, शॉल और स्वेटर में नजर आ रहे हैं. रात में रजाई-कंबल की जरूरत बढ़ गयी है, जबकि पहले चादर से काम चल रहा था. मौसम के बदलते तेवरों ने लोगों को सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

