घोसी. पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने चकधर्मपुर गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी चकधर्मपुर गांव के सुरेश यादव उर्फ हरिलाल यादव बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी पर न्यायालय से वारंट निर्गत था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
करेंट लगने से मानव बल घायल, फूटा सिर
मखदुमपुर. शुक्रवार की दोपहर मखदुमपुर प्रखंड के भगवान खंधा गांव में ट्रांसफाॅर्मर पर काम करने के दौरान करेंट प्रवाहित होने से एक मानव बल घायल हो गया. घायल मानव बल कचनावां गांव निवासी सुकेश कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मानव बल सुकेश भगवान खंधा गांव के ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़ कर काम कर रहा था. इसी दौरान बिजली प्रवाहित होने लगी जिससे वह ट्रांसफाॅर्मर के पोल से नीचे गिर गया जिसमें उसका सिर फूट गया. वहीं ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है