Video: जहानाबाद में मटका फोड़ होली के दौरान हुए बवाल में एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट आई है. इस साल होली के अवसर पर बिहार में पुलिसकर्मियों कई बार हमला हुआ है. पुलिस पर हुए हमले में मुंगेर में एक ASI की मौत भी हो गई है. इसके बाद भागलपुर में भी हमला हुआ. जहानाबाद में हुई घटना में घायल जवान ने कहा कि भगदड़ को कंट्रोल करते समय पत्थर उनके सिर पर लगा. इस घटना पर जहानाबाद के SDO राजीव सिन्हा ने कहा कि मटका फोड़ होली के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसी विवाद को रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल हो गया. SDO ने चेतवानी देते हुए कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. देखें Video :
SDO ने क्या कहा
घटना पर SDO ने कहा, “होली खत्म होने के दूसरे दिन शहर के विभिन्न जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. अस्पताल गेट के समीप भी मटका फोड़ प्रतियोगिता चल रही थी. युवाओं की टोली डीजे की धुन पर नाच-गा रही थी, माहौल पूरी तरह से जश्न में डूबा हुआ था. तभी अचानक किसी नें लाठी से मारकर मटका फोड़ दिया. जिसके बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. और देखते ही देखते खुशनुमा माहौल रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. मटका फोड़ प्रतियोगिता देखने आई महिलाएं भी दहशत में इधर-उधर भागने लगीं. मौके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी खुद को बचाने में जुटे, जिसमे पुलिस के जवान समेत कई लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.”
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा