12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वाणावर महोत्सव आज, वादियों में गूंजेगा मालिनी अवस्थी का तराना

वाणावर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीएम अलंकृता पाण्डेय और एसपी विनीत कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की.

जहानाबाद नगर.

वाणावर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीएम अलंकृता पाण्डेय और एसपी विनीत कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की. उन्होंने महोत्सव की तैयारियों के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पर्यटन विभाग, बिहार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत वाणावर पहाड़ी की तलहटी में यह महोत्सव 24 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. उद्घाटन समारोह पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद करेंगे. मुख्य कलाकार पद्मश्री मालिनी अवस्थी और लोक गायक सत्येंद्र कुमार के अलावा स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. बैठक में विभिन्न विभागों को बिंदुवार जिम्मेदारी दी गयी. नगर पंचायत मखदुमपुर को महोत्सव स्थल, मंदिर और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई तथा कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पीएचइडी को पानी की व्यवस्था और शौचालय (स्थायी एवं अस्थाई) सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया. जिला नजारत उप समाहर्ता को कलाकारों के आवास और आगंत अतिथियों के स्वागत की पूरी तैयारी करने हेतु कहा गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से अपने स्थल पर उपस्थित रहें और कार्यक्रम समाप्त होने तक अपनी ड्यूटी निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel