10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दुकान लगाने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के काको मोड दुर्गा स्थान के समीप मिठाई की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनों ओर से मारपीट की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के काको मोड दुर्गा स्थान के समीप मिठाई की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनों ओर से मारपीट की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक विधायक जी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 15 जुलाई को मैं अपना दुकान खोल रहा था कि मेरा पड़ोसी अंबिका प्रसाद एवं उनकी पत्नी दुकान खोल रही थी, जिसे उन्होंने अपना काउंटर गली के सामने रोड पर लगाया जिस पर अंबिका और उनकी पत्नी को मना किया गया और कहा कि काउंटर से गली बंद न करो जिस पर अंबिका प्रसाद व उनकी पत्नी गाली गलौज करने लगे एवं मां को डायन कहने लगे जिस पर मैंने उन्हें मना किया तो विरोधी पक्ष के लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया. जब मेरी मां बचाने आयी, तो विरोधी पक्ष के लोगों ने चाकू से वार किया और मेरी मां के आभूषण लेकर फरार हो गये. इधर, दूसरे पक्ष के उर्मिला देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरे घर पर ही मेरे मिठाई का दुकान है, जिसमे मैं मेरे पति और मेरा बेटा रहता है. मेरे पड़ोस के पंकज कुमार, रंजन कुमार समेत छह नामजद आये और गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर मारपीट किया. अभियुक्तों के मारपीट से मैं लहूलुहान हो गया. इस क्रम में छेड़छाड़ करते हुए जान मारने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel