जहानाबाद. सोमवार की रात भी अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी और धनगावां से बाइक की चोरी हो गयी. डिफेंस कलोनी निवासी हरिओम सिंह इसे लेकर आवेदन दिए हैं. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि रात में घर के बाहर बाइक को खड़ा किया. जब सुबह देखा तो मोटरसाइकिल गायब था. इसी तरह धनगावां निवासी हिमांशु कुमार द्वारा दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि घर के बाहर अपना पल्सर मोटरसाइकिल रोज की तरह रात में लगा दिया था, लेकिन सुबह बाइक गायब पाया गया. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

