कलेर. एनएच 139 पर मधुश्रवां मोड़ के समीप जलजमाव ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीते दिनों हुई बारिश के बाद यहां का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है, जिससे हाइवे पर पानी भर गया है़ स्थिति इतनी गंभीर है कि सड़क अब एकतरफा हो गयी है़ पैदल चलने वाले लोगों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी परेशानी हो रही है. सड़क पर गंदे पानी से भरे गड्ढे, कीचड़ और फिसलन से हादसे का डर बना हुआ है. बाइक और चार पहिया वाहन चालक बेहद सतर्क होकर सड़क पार कर रहे हैं. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सवाल किया है कि जब सड़क किनारे आधुनिक नाली बनायी गयी थी, तो अब जलनिकासी क्यों नहीं हो रही? आरोप है कि ड्रेनेज सिस्टम सिर्फ दिखावे का है, पानी का बहाव नहीं हो रहा, जिससे बारिश का पानी सड़क पर जमा हो रहा है. कई लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च कर सड़क और नाली बनायी गयी, फिर भी ऐसी स्थिति चिंताजनक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

