वंशी. कोचहसा पंचायत के भुआंपुर निवासी अवधेश सिंह के बंद घर से हजारों रुपये की सामग्री चोरों ने चुरा ली. शनिवार को कोचहसा पंचायत के सरपंच बासमती देवी को चोरी की घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने दी. उन्होंने बताया कि गृहस्वामी अवधेश सिंह पत्नी के साथ दमन रह कर मजदूरी करते हैं. वहीं पुत्र अमरजीत कुमार मामू करपी निवासी पैक्स अध्यक्ष सतीश सिंह के घर रहा करता है. अमरजीत ने बताया कि पटना से अपने घर भुआंपुर आया तो देखा कि मेन गेट पर लगा ताला खुला था. घर में रखे शृंगार बॉक्स से चोरों ने पांच हजार नकद तथा पीतल के बर्तन समेत हजारों रुपये की सामग्री चुरा कर ले भागा. उन्होंने बताया कि चोरी घटना की सूचना किंजर थाना को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

