घोसी. ठीकरौर गांव में बीते रात्रि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के बैट्री खोलते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि इस सिलसिले में ठीकरौर गांव के नवीन कुमार के बयान पर घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयाबिगहा गांव के लक्ष्मण कुमार बताया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोर ठीकरौर गांव में लगे ट्रैक्टर का बैट्री एवं बाजा खोल रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और इसकी जानकारी घोसी थाने के पुलिस को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

