13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पहाड़ी बिगहा के वार्ड तीन में नल जल की मोटर खराब

सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना सदर प्रखंड के गोनवां पंचायत अंतर्गत पहाड़ी बिगहा वार्ड संख्या तीन में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. नल जल लगे हुए लगभग आठ वर्ष बीत चुके हैं,

रतनी

. सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना सदर प्रखंड के गोनवां पंचायत अंतर्गत पहाड़ी बिगहा वार्ड संख्या तीन में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. नल जल लगे हुए लगभग आठ वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक ग्रामीणों को नल से पानी नहीं मिल पाया. गांव में योजना के तहत पानी की टंकी और पाइपलाइन का निर्माण तो किया गया और मोटर पंप भी लगाया गया, लेकिन मोटर खराब होने के कारण टंकी वर्षों से सूखी पड़ी है. ग्रामीणों की उम्मीदें भी ध्वस्त हो चुकी हैं. शुरुआती दिनों में कुछ घरों तक पानी पहुंचा, लेकिन मोटर और पाइपलाइन की खराबी के बाद सप्लाई बंद हो गयी. ग्रामीण रामप्रवेश मांझी ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई, आवेदन दिए गए और कार्यालयों के चक्कर भी लगाये गये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मिथिलेश मांझी ने कहा कि नल-जल योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना था, लेकिन पहाड़ी बिगहा में स्थिति शून्य है. गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत गंभीर हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज के स्रोतों से पानी लाना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण दिनेश मांझी, कुंती देवी सहित अन्य लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द नल-जल चालू कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel