कलेर.
पिंक पेट्रोल (महिला पुलिस) की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के महेंदिया स्थित एक निजी स्कूल के छात्रों को जागरूक किया. टीम लीडर व सब-इंस्पेक्टर कुसुम देवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शिक्षण संस्थान, कोचिंग और अन्य जगहों पर बच्चियों के साथ छेड़छाड़, अश्लील टिप्पणियां और बुरे नजरिये से परेशान कर सकते हैं. कुसुम देवी ने कहा कि बच्चियां अक्सर भय या लज्जा के कारण ऐसी घटनाओं की जानकारी परिवार को नहीं देतीं और कई बार स्कूल छोड़ देती हैं, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित होती है. इस स्थिति में सरकार द्वारा पिंक पेट्रोल टीम का गठन किया गया है, जो शिक्षण संस्थानों और अन्य जगहों पर जाकर ऐसे मनचलों की पहचान कर कार्रवाई करेगी. उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिया कि वे निर्भीक होकर अपनी पढ़ाई जारी रखें, क्योंकि पुलिस हमेशा उनके साथ है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए. उन्होंने कहा कि मोबाइल का सुरक्षित उपयोग करें, पासवर्ड किसी को न दें और जल्दी अमीर बनने की लालच से बचें, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अजीत कुमार, शिक्षक अंशु मिंज, सौरव कुमार, विकास कुमार, विद्या कुमारी, आफरीन, अर्चना एका, शालिनी, शैम्भावी भरदवाज, पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

