जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय के द्वारा बस स्टैंड एवं इस परिसर में अवस्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं रैन बसेरा के संचालक कर्मी उपस्थित थे. डीएम द्वारा सर्वप्रथम रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया, जहां साफ-सफाई का स्तर संतोषजनक पाया गया. 50 बेड की क्षमता वाले रैन बसेरा में पर्याप्त संख्या में बेड, ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध पाये गये, पेयजल के लिए आरओ मशीन अधिष्ठापित एवं चालू स्थिति में पायी गयी, तथापि डीएम द्वारा रैन बसेरा की सेवा प्राप्त करने वाले आगंतुकों की कम संख्या पर रोष जताया गया एवं संचालक अर्बन लेवल फेडरेशन, उजाला के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि रैन बसेरा के पता व दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करें, रेलवे स्टेशन पर भी इससे संबंधित फ्लेक्स-बैनर अधिष्ठापित करें, जिससे कि यात्रियों को रैन बसेरा एवं इसमें उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो और वे इसका उपभोग कर सके. डीएम द्वारा पूरे बस स्टैंड के परिसर का निरीक्षण किया गया एवं बस स्टैंड में साफ सफाई का स्तर ठीक करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया. बस स्टैंड के परिसर में अनाधिकृत रूप से संचालित गैरेज एवं अतिक्रमण को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बस स्टैंड के परिसर के बीच में स्थित यात्री ठहराव स्थल पर पूर्व से संचालित कैंटीन एवं अन्य खाली पड़े स्थान को वेंडिंग जोन की तरह विकसित करने के लिए कार्यान्वयन करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को दिया गया है, जिससे कि यात्रियों को बस स्टैंड में ही सारी सुविधाएं प्राप्त हो एवं इसके साथ ही सड़क के किनारे, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले वेंडरों को अपनी दुकानों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध कराया जा सके. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद पूरे बस स्टैंड के परिसर में प्रकाश की बेहतर व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए भी निर्देशित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

