9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सईयां मिले लड़कइयां, मैं क्या करूं गीत पर झूमे दर्शक

पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वाणावर महोत्सव उस समय पूरी तरह संगीतमय हो गया,

मखदुमपुर. पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वाणावर महोत्सव उस समय पूरी तरह संगीतमय हो गया, जब मंच पर लोकगीतों की सशक्त प्रस्तुति देने पहुंचे प्रसिद्ध लोकगायक सत्येंद्र संगीत और पद्मश्री सम्मानित लोकगायिका मालिनी अवस्थी. दोनों कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर शाम तक झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के चर्चित लोकगायक सत्येंद्र संगीत ने “जय जय बिहार जय जय बिहार” गीत से की, जिससे पूरे पंडाल में देशभक्ति और उत्साह का माहौल बन गया. उन्होंने ””प्यार में लोगवा बीमार काहे होला””, ””दिल्ली वाली दुल्हन चल के देखा गउआ हमार”” सहित कई लोकप्रिय भोजपुरी गीत प्रस्तुत किये. उनकी सुरीली आवाज और ऊर्जावान प्रस्तुति पर दर्शक खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. इसके बाद जैसे ही पद्मश्री मालिनी अवस्थी मंच पर पहुंचीं, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने बाबा सिद्धेश्वर नाथ को समर्पित गीत “डम डम डमरू बजावे हमार जोगिया” से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की. ””अंगनवा में शोभे सिया के सजनवा””, ””राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता दो बबुआ””, “लोगवा देते काहे गारी बता द बबुआ” और बेहद लोकप्रिय गीत “सईयां मिले लड़कइयां, मैं क्या करूं”” व कई भक्ति व लोकगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक झूम उठे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel