25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ससुराल आये शिक्षक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सदर अस्पताल में एक शिक्षक बैजूनाथ प्रसाद गुप्ता की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद अजीबों-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. एक ओर जहां मृतक के भाई बैधनाथ प्रसाद पत्नी और परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे, वहीं पत्नी और मृतक के ससुराल वाले बीमारी की वजह से मौत होने की बात कह रहे थे.

जहानाबाद. सदर अस्पताल में एक शिक्षक बैजूनाथ प्रसाद गुप्ता की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद अजीबों-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. एक ओर जहां मृतक के भाई बैधनाथ प्रसाद पत्नी और परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे, वहीं पत्नी और मृतक के ससुराल वाले बीमारी की वजह से मौत होने की बात कह रहे थे. मृतक का भाई पोस्टमार्टम कराकर हत्या के कारण का पता लगाने की मांग कर रहा था. मृतक सिंघाड़ा कोपा स्कूल में सरकारी शिक्षक थे. कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे जिसके कारण वह अपने गांव पटना के दुल्हिनबाजार के एनखां में न रहकर जहानाबाद अपने ससुराल में रह रहे थे. उनकी पत्नी और बच्चे भी ननिहाल में थे. शनिवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, इसके बाद शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक के भाई बैजनाथ प्रसाद का कहना है कि ससुराल वालों ने और पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है, उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और उसका इलाज नहीं कराया जाता था. वहीं मृतक की सास पूनम गुप्ता का कहना है कि उनका इलाज रांची और फिर पटना से किया जा रहा था. शनिवार की सुबह उन्हें हलवा खिलाकर दवाई खिलायी गयी थी, इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में नगर थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि फिलहाल यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें