कुर्था. केलवा के पात पर उगेलन सूरज देब…, मारबऊ रे सुगबा धनुषा से… सरीखे छठ गीतों के साथ प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर समेत चारों ओर वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व चैती छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन सूर्य मंदिर कुर्था, पंचतीर्थ धाम स्थित सूर्य मंदिर, मुबारकपुर सूर्य मंदिर, नदौरा सूर्य मंदिर समेत प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर छठ महापर्व के गीत से चारों ओर माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं, व्रतधारियों ने गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण किया. हालांकि चैती छठ महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से व्रतधारी कतारबद्ध होकर प्राचीन सूर्य मंदिर घाट पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण किया. हालांकि छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए जहां सभी छठ घाटों पर पुलिस वालों की तैनाती रही. वहीं तालाबों को बैरिकेडिंग की गयी थी, ताकि व्रतधारियों को स्नान करने में कोई परेशानी न हो. मंदिर कमेटी के आयोजन को द्वारा भी व्रतधारी के प्रति तत्परता देखी जा रही थी. हालांकि छठ महापर्व के दौरान सैकड़ों व्रतधारी ने भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है