जहानाबाद नगर
. जीवन को श्री राममय बनाने के परम उद्देश्य के साथ पिछले 10 वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रहे सुमंगलम आयोजन इस वर्ष भी 25 दिसंबर को स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित होगा. 25 दिसंबर को सुमंगलम आयोजन के साथ-साथ श्री रामायण मन्दिर में प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति एवं अनवरत चल रहे अति दुर्लभ दिव्य सनातन अनुष्ठान अखण्ड रामायण पाठ एवं अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन का सातवां वार्षिकोत्सव भी मनाया जायेगा. विश्व भर में शांति एवं व्यक्तिगत जीवन में सुख समृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 2016 से ही स्थानीय गांधी मैदान में 25 दिसंबर को सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है. यहां जब हजारों लोग एक साथ, एक स्वर में झूमते हुए सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो यहां अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण हो जाता है. यही कारण है कि सुमंगलम आयोजन यहां स्थानीय लोगों में अत्यधिक लोकप्रिय है और हर कोई इस आयोजन में भाग लेना चाहता है. सुमंगलम कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु भक्त अपने जीवन में उन्नति एवं सुख-समृद्धि के महासंकल्प के साथ सामूहिक रूप से सुन्दर काण्ड का पाठ एवं ध्यान करते हैं. वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा उपस्थित सभी लोगो से विश्व भर में शांति और व्यक्तिगत जीवन में सभी प्रकार के समृद्धि के लिए संकल्प कराया जायेगा. उसके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजन की दिव्य प्रस्तुति होगी. तत्पश्चात लुधियाना से आये श्री हरिपाल आहूजा एवं उनके सहयोगियों के संगीतमय निर्देशन में सभी हजारों भक्त सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे.
सुमंगलम कार्यक्रम के आयोजक राकेश जी ने सभी जहानाबादवासियों को सुमंगलम आयोजन के दिव्य, अभूतपूर्व वातावरण में सुन्दर काण्ड पाठ करने के लिए आमंत्रित किया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए सुमंगलम कार्यकर्ता शहर भर के सभी भक्तजनों से व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

