जहानाबाद नगर.
शहरी क्षेत्र के मलहचक मोड़ स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक (एचएम) पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. छात्राओं के साथ उनके परिजन भी विद्यालय परिसर में जुट गये और आरोपी एचएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विद्यालय की तीन छात्राओं ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोप लगाने वाली तीनों छात्राओं को थाने ले गयी. थाने में छात्राओं की ओर से प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि उन्होंने इस संबंध में विद्यालय के एक शिक्षक को जानकारी दी थी, लेकिन शिक्षक ने उन्हें चुप रहने की हिदायत देते हुए मामले को बाहर न ले जाने को कहा था. छात्राओं की लिखित शिकायत के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना 5 दिसंबर को हुई थी. हालांकि अब तक पीड़ित छात्राओं के परिजनों द्वारा विभाग को कोई अलग से शिकायत नहीं दी गयी है. संबंधित प्रधानाध्यापक 16 से 30 दिसंबर तक अवकाश पर बताए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

