12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : राज्यस्तरीय भारोत्तोलन का हुआ शुभारंभ पूर राज्य के 410 खिलाड़ी हाे रहे शामिल

राज्यस्तरीय एसोसिएशन गेम्स, भारोतोलन 2025 का आयोजन खेल भवन में किया जा रहा है. 20 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस आवासीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में पूरे बिहार राज्य के भारोत्तोलन से जुड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूथ, जूनियर, सीनियर श्रेणी में बालक व बालिका दोनों वर्गों में 410 खिलाड़ियों ने आनलाइन माध्यम से निबंधन किया है.

जहानाबाद नगर.

राज्यस्तरीय एसोसिएशन गेम्स, भारोतोलन 2025 का आयोजन खेल भवन में किया जा रहा है. 20 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस आवासीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में पूरे बिहार राज्य के भारोत्तोलन से जुड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूथ, जूनियर, सीनियर श्रेणी में बालक व बालिका दोनों वर्गों में 410 खिलाड़ियों ने आनलाइन माध्यम से निबंधन किया है.

आयोजित उद्घाटन सत्र में विधायक घोसी रितुराज कुमार, विधायक अरवल मनोज शर्मा, डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. डीएम द्वारा प्रतिभागिता करने वाले युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आह्वान किया गया. साथ ही भारोत्तोलन खेल विधा में जहानाबाद के उपलब्धियों की भी चर्चा जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई एवं बताया गया कि जिला राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को लगातार आगे आने का मौका दे रहा है. इस बार राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भी उज्जवल कुमार एवं आदित्य राज के द्वारा पदक प्राप्त किए गए हैं. डीएम द्वारा जिला के इस अति महत्वपूर्ण आयोजन को होस्ट करने पर प्रसन्नता जताई गई एवं प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी गईं. प्रतियोगिता में घोसी विधायक का भी आगमन हुआ एवं माननीय के द्वारा खेलों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना के साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने की शुभकामनाएं दी गईं. इस दौरान आयोजक के रूप में स्टेट भारोत्तोलन एसोसिएशन के चेयरपर्सनअरुण कुमार केसरी, चीफ कोच, राजगीर खेल अकादमी गुरविंदर सिंह, तकनीकी प्रशिक्षकों, स्कोरर एवं अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे. एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार, एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण राजीव कुमार एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पूनम कुमारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. प्रतियोगिता के विजेताओं यूथ श्रेणी में, 60 किलोग्राम भार वर्ग में बालक वर्ग में रणवीर कुमार, जिला सारण, जूनियर श्रेणी में, 60 किलो भार वर्ग के बालक वर्ग में विकास कुमार, जिला सारण, सीनियर श्रेणी में 60 किलोग्राम भार वर्ग के बालक वर्ग में शंकर कुमार, जिला जहानाबाद, यूथ श्रेणी में ( बालक ) 56 किलो भार वर्ग में ऋषभ कुमार शामिल हैं. विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.यहां आयोजित हो रहे स्टेट लेवल एसोसिएशन गेम्स के विजेता बच्चे राष्ट्रीय स्तर के एसोसिएशन गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel