जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित यूनियन बैंक की एटीएम में गुरुवार को पिन जनरेट करने आये कोल इंडिया के रिटायर्ड मैनेजर को जालसाजों ने अपना निशाना बनाया और उनका एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 48500 रुवये की अवैध निकासी कर ली. इस संदर्भ में परसबिगहा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी दिग्विजय नारायण ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 20 फरवरी को स्टेट बैंक की बगल में यूनियन बैंक जहानाबाद की एटीएम में पिन जनरेट करने गये थे. इस दौरान दो लड़के एटीएम में आये और मदद का भरोसा दिलाते हुए मुझे झांसे में लिया और एटीएम कार्ड बदल कर क्षण भर में गायब हो गये. शिकायतकर्ता ने बताया कि जालसाज एटीएम कार्ड की मदद से चार बार में फर्जी तरीके से 40 हजार रुपये एवं पेट्रोल पंप पर कार्ड के माध्यम से पेट्रोल की खरीदारी की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
छोटा के बदले बड़ा नोट देने के बहाने 29 हजार का लगाया चूना
जहानाबाद. बैंक में अगर आप रुपया जमा करने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. ग्राहक के वेश में सक्रिय उचक्का गिरोह कहीं आपको भी शिकार बना न ले. गुरुवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां छोटा नोट के बदले बड़ा नोट देने के बहाने बैंक परिसर में पैसा जमा करने गये एक व्यक्ति को उचक्कों ने अपना निशाना बनाया और क्षण भर में 29 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के धनगावां गांव निवासी खलीलुर रहमान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 20 जनवरी को मैं बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने गये थे. मेरे पास 30 हजार रुपये था. इस दौरान दो अनजान व्यक्ति बैंक में फॉर्म भरने के बहाने आये और हमसे बातचीत की और बोला कि मेरे पास 30 हजार रुपये के 100 रुपये का नोट है, जो आप रख लीजिए और आपके पास जो पांच सौ रुपये का नोट है, वह मेरे को दे दीजिए. इस क्रम में उक्त व्यक्ति जालसाजों के झांसे में आ गये और अपने पास पांच सौ के नोट जो 30 हजार थे, उसे अनजान व्यक्ति को दे दिया. इस क्रम में 100 का नोट जो ठगों ने ग्राहक को दिया था जब उसकी गिनती की गयी, तो पता चला कि वह मात्र एक हजार रुपये ही है. इसके बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि वह ठग गिरोह के शिकार हो गये. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इलाज में रहने के कारण शिकायत देर से की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

