12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने शस्त्रगार का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

गुरुवार को पुलिस केंद्र में एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू ने शस्त्रागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने शस्त्रागार में तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क और सजग पाया.

अरवल. गुरुवार को पुलिस केंद्र में एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू ने शस्त्रागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने शस्त्रागार में तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क और सजग पाया. एसपी ने शस्त्रों की स्थिति, रख-रखाव और साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने शस्त्रागार की सुरक्षा और देखभाल को लेकर जरूरी निर्देश दिए. मौके पर परिचारी प्रवर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया. एसपी ने कहा कि शस्त्रागार पुलिस बल की रीढ़ है इसकी सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को शस्त्रों की नियमित जांच और साफ-सफाई करने को कहा. साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करने पर जोर दिया। निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस की तैयारियों और सतर्कता की जांच करना था. इसी दिन मगध क्षेत्र के आईजी छात्रनील सिंह ने भी अरवल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की, कई जरूरी निर्देश दिए. पुलिसकर्मियों को ईमानदारी और निष्ठा से काम करने की सलाह दी. साथ ही कार्यालय में बेहतर समन्वय और कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण से पुलिस बल में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का भाव आया है. ऐसे औचक निरीक्षण से पुलिस व्यवस्था मजबूत होगी. शादी से लौट रहे सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल कलेर. औरंगाबाद जिला स्थित देवकुंड धाम से शादी समारोह से लौट रहे आधा दर्जन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इस घटना को लेकर बताया गया कि कलेर प्रखंड स्थित उपाध्याय बीघा कन्या पक्ष के लोग देवकुंड धाम पर शादी समारोह में गए हुए थे. इस दौरान ऑटो के सहारे वे लोग अपने घर उपाध्याय बीघा लौट रहे थे, तभी जयपुर हसपुरा पथ पर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें ऑटो पर सवार सोनू कुमार 18 वर्ष, रेवंती देवी 45 वर्ष, रीता देवी 46 वर्ष, मैत्री देवी 40 वर्ष, उषा देवी 45 वर्ष सभी सभी ग्राम उपाध्यायबिगहा के रहने वाले थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. इसके बाद स्थानीय हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर चंदा में अस्थाई इलाज किया जा रहा है. इस मामले में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है एवं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel