रतनी
. शकुराबाद थाना क्षेत्र के खजूरबाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से रघुनंदन सिंह ने बंगाली सिंह सहित उनके दोनों बेटों पर गाली गलौज मारपीट व घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.
दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपने खेत में धान का बोझा ढोबा रहा था, तभी उपरोक्त लोग आए और गाली-गलौज देते हुए मुझे रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि मुझे बचाने आई मेरी पत्नी को भी मारपीट कर मेरे घर में घुस कर एक लाख रुपए नगद के साथ-साथ सारा गल्ला लेकर फरार हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी ले गई, यहां से विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया. वहीं दूसरे पक्ष से देवमंती देवी पति बंगाली सिंह के द्वारा किये गये प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि मेरे सास ससुर गोतनी के द्वारा मेरे बेटे प्रेम कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराए जाने के बाद विशेष इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. उन्होंने उल्लेख किया है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा मेरे खेत से धान का बोझा ढोने का प्रयास किया जा रहा था. जब मेरा बेटा मना करने के लिए गया तब उपरोक्त लोग उसे घेर कर रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए पुलिस दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

