23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा-जमुनी की तहजीब को दर्शाती है उर्दू : डीएम

डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में स्थानीय अब्दुलबारी नगर भवन में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया.

जहानाबाद नगर.

डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में स्थानीय अब्दुलबारी नगर भवन में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. डीएम ने बताया कि जिस प्रकार हिन्दी भाषा का महत्व है, उसी प्रकार उर्दू का भी महत्व है. कई लोगों को पता ही नहीं होता कि वे अपने बोल-चाल की भाषा में कई उर्दू के लफ्जों का प्रयोग कर लेते हैं. हिंदी एवं उर्दू दोनों ही भाषा में काफी तहजीब है, इसलिए हमें दोनों का ज्ञान होना चाहिए. उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हिंदू धर्म के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा उर्दू भाषा में गीत की प्रस्तुति दी गई, यह सही मायने में गंगा-जमुना की तहजीब को दर्शाता है. डीएम ने लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से मो अली सालीम को तथा जफर इमाम जाफर काकवी को स्मृति चिह्न एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया. सेमिनार कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा दिया गया तथा डीएम, एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार एवं एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया. साथ ही उर्दू कार्यकर्ता स्वतंत्रता सेनानी और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित लतीफ शमसी की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. साथ ही जिला उर्दू नामा का विमोचन (इजरा) जामिया कायनात इंटरनेशनल स्कूल एवं जामिया कायनात मदरसा के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया. कार्यक्रम में आलेख पाठक का व्याख्यान डॉ इमरान अरशद, डॉ यासमीन बानो एवं प्रो गुलाम असदक द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त डेलीगेट का व्याख्यान डॉ मो महमूद आलम, तमकीन जहरा एवं मो आबिद हुसैन द्वारा किया गया, जबकि छात्र-छात्राओं की पेपर प्रस्तुति सदफ प्रवीण, मो मंसूर अख्तर, मो कामरान, पायल कुमारी एवं नाज बानो द्वारा किया गया. मुशायरा में मो शाह उजैर आलम, जफर ईमाम जफर काकवी, सुधाकर राजेंद्र, वसी अहमद तालिब जहानाबादी, हसनैन दीवाना, डॉ हलीस अख्तर शाद, शाहीन अख्तर, मोकर्रम हाशमी, सावित्री सुमन एवं डॉ अनवर हुसैन द्वारा किया गया. मुशायरा कार्यक्रम में भाग लेने वाले आलेख पाठन में डॉ इमरान अरशद सहायक प्रोफेसर, उर्दू विभाग, एसएस कॉलेज, डॉ यासमीन बानो, सहायक प्रोफेसर, उर्दू विभाग, एसएनएस कॉलेज तथा प्रो गुलाम असदक, प्रोफेसर, मां कमला चंद्रिका जी डिग्री कॉलेज द्वारा किया गया. जबकि डेलीगेट में डॉ मो महमूद आलम, यूएमएस, रसलपुर, काको, तमकीन जहरा एवं मो आबिद हुसैन द्वारा प्रस्तुति की गयी. सेमिनार एवं मुशायरा कार्यक्रम प्रो शकील काकवी द्वारा मंच का संचालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel