जहानाबाद नगर
. श्री चित्रगुप्त सेवा संघ के तत्वावधान में 124वां वार्षिक चित्रांश मिलन समारोह एवं सहभोज का भव्य आयोजन स्थानीय कृष्णा गार्डन उत्सव हॉल में हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में जिले भर से आए कायस्थ समाज के लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. समारोह की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद समाज की एकता, परंपरा और गौरव को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई. मिलन समारोह के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में श्री चित्रगुप्त सेवा संघ के वरिष्ठ एवं समर्पित सदस्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही वार्षिक पूजन दिवस एवं संघ की गतिविधियों में उल्लेखनीय सहयोग देने वाले युवा संभाग एवं कार्यकारिणी सदस्यों को मेडल और अंगवस्त्र देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं का उत्साह और आत्मविश्वास और भी बढ़ा. इस अवसर पर संघ के संरक्षक उमा प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद, राधा सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिन्हा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद सहित विनय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिन्हा, विश्व रूपम समेत अनेक गणमान्य लोग मंचासीन रहे. सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सेवा संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार अम्बर, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, महासचिव राकेश रौशन, कोषाध्यक्ष रितेश सिन्हा एवं रामौतार प्रसाद के द्वारा अंगवस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कायस्थ समाज को राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने समाज के युवाओं से आगे आकर नेतृत्व संभालने और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपील की.
कार्यक्रम की सफलता में युवा वर्ग की भूमिका भी सराहनीय रही. सोनू कुमार, देवांशु सिन्हा, ऋषि राज सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, अनूप, मनीष, विनीत किशोर, रविकांत, आशुतोष, पंकज सहित अनेक युवाओं ने आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाकर समारोह में अपनी विशेष छाप छोड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

