जहानाबाद सदर. सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 15वें वित्त आयोग की राशि पर चर्चा की गयी तथा सर्वसम्मति से 2025-26 के लिए योजना का चयन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में 15वें वित्त आयोग की राशि पर की गयी चर्चा
बैठक में वित्त आयोग की राशि में काम करने के लिए एक करोड़ रुपये की योजना को सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में सदस्यों ने श्रम कार्ड नहीं बनाये जाने पर गहरी नाराजगी जतायी तथा पदाधिकारी से मांग किया कि श्रम कार्ड बनाने में तेजी लायी जाये. वहीं सदस्यों ने पीएचइडी विभाग पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि खराब पड़े हुए चापाकलों को सूचना देने के बाद भी ठीक नहीं कराया जा रहा है, जिस पर बीडीओ ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा की योजनाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही कई योजनाओं को पारित किया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख रामजीत पासवान, बीडीओ अनिल मिस्त्री, सीओ सुधीर कुमार, मुखिया नरेंद्र पासवान, बबलू कुमार, हेमंत कुमार यादव समेत सभी पंचायत के मुखिया एवं पंसस उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है