जहानाबाद. नगर परिषद जहानाबाद की एजेंसी के सफाईकर्मी शनिवार को अपने काम पर लौट आये. इसके बाद नगर परिषद में दो दिनो के बाद सफाई का काम का शुरू हो गया. नगर परिषद की सफाई एजेंसी के द्वारा सफाई कर्मियों का वेतन काटे जाने के बाद नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने साफ सफाई का काम ठप कर दिया था. सफाई कर्मियों ने बताया कि बहुत सारे साथियों के वेतन का पैसा काट लिया गया था. किसी का 1200 किसी का 1600 पैसा काटा गया था. उन्होंने बताया कि पीएफ के नाम पर उनके वेतन का पैसा काटा जाता है लेकिन खाते में वह पैसा काटे गये पैसे के मुकाबले बहुत कम दिखलाता है जिसके कारण वे लोग कामकाज बंद कर दिए थे जिससे पिछले दो दिनों से नगर परिषद क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में सफाई का कामकाज नहीं हो रहा था. अधिकांश हिस्सों में सफाई का कार्य ठप रहने के कारण चारों ओर गंदगी फैल गई थी. कुछ दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले सफाई कर्मी के द्वारा पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर सफाई का काम कराया जा रहा था, ताकि मुख्य मार्ग पर सफाई नजर आए और जिले के वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी वेतन में कटौती को लेकर सफाई कर्मी कामकाज नहीं कर रहे हैं. कामकाज बंद करने वालो में दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले सफाई कर्मी के अलावा वेतन भोगी सफाई कर्मी, जिनका पैसा काटा गया था उन्होंने सफाई का काम बंद कर रखा था. नगर परिषद के सफाई कर्मी काटे गए वेतन की मांग कर रहे थे. अपनी मांगों के समर्थन में नगर परिषद के सफाई कर्मी गुरुवार से काम पर नहीं आ रहे थे. कटौती किये गये वेतन के भुगतान के आश्वासन पर वे लोग शहर में शनिवार को अपने काम पर लौट आए. इसके बाद शहर के प्रमुख सड़कों और चौक चौराहा पर दो दिनों से पड़ा कूड़े का उठाव किया गया. दो दिनों से कामकाज नहीं होने और सफाई कर्मियों के नहीं आने से शहर में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लग गये थे. सड़कों पर झाड़ू नहीं दिए जाने के कारण पूरी सड़क गंदगी से पटी हुई थी. नाली की सफाई नहीं होने से नालियां बजबजा रही थी. कई जगह पर नाली का पानी ओवरफ्लो कर सड़क और गलियों पर बहाना शुरू हो गया था. शनिवार को सफाई कार्य शुरू होने के बाद सड़कों पर झाड़ू दिए गए, कूड़े का उठाव किया गया और नालियों की सफाई शुरू हुई. शहर में सफाई का काम शुरू होने के बाद नगरवासियों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

