10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सेवानिवृत्त होमगार्ड पर युवक की हत्या के प्रयास का आरोप

रूपाबिगहा गांव में शनिवार की देर शाम उस समय अफरातफरी और तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक सेवानिवृत्त होमगार्ड सिपाही पर गांव के ही युवक की हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगा. ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच सकी,

हुलासगंज

. रूपाबिगहा गांव में शनिवार की देर शाम उस समय अफरातफरी और तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक सेवानिवृत्त होमगार्ड सिपाही पर गांव के ही युवक की हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगा. ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच सकी, वहीं घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपित के घर को घेर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी उमेश यादव उर्फ गोरेलाल यादव शनिवार की शाम बधार से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे देवेंद्र यादव, जो सेवानिवृत्त होमगार्ड सिपाही बताया जा रहा है, ने उन पर अचानक लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

हमले में उमेश यादव गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. आरोप है कि इसके बाद देवेंद्र यादव ने उन्हें घसीटते हुए पास के कुएं में डालने का प्रयास किया. इसी बीच किसी ग्रामीण की नजर पड़ने पर शोर मच गया. शोर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और घायल युवक को कुएं में डाले जाने से बचा लिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों में भारी गुस्सा फैल गया और आरोपित को तत्काल सजा देने की मांग को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति बिगड़ती देख आरोपी अपने घर में घुसकर बंद हो गया, लेकिन उग्र ग्रामीणों ने उसके घर को चारों ओर से घेर लिया और अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने हुलासगंज थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घोसी एवं टेहटा थाना की पुलिस को भी बुलाया गया. अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने आरोपी देवेंद्र यादव को उग्र भीड़ के चंगुल से सुरक्षित निकालकर हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि ग्रामीण किसी भी हाल में आरोपी को पुलिस से छीनकर जान से मारने पर आमादा थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल उमेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं गांव में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी देवेंद्र यादव करीब 90 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था. पूर्व में भी उस पर गांव के ही अशोक यादव के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लग चुका है. ग्रामीणों के अनुसार वह अक्सर लोगों को धमकाते हुए कहता था कि यह तो अभी ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel