32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad news : 20 सितंबर, 2024 से ड्यूटी से लापता था जहानाबाद ट्रैफिक विभाग का पीटीसी सरोज सिंह

jehanabad news : समस्तीपुर स्थित पैतृक घर से एनकाउंटर के बाद एसटीएफ ने किया है गिरफ्तार

जहानाबाद. जिले की ट्रैफिक पुलिस में पीटीसी के रूप में पदस्थापित सरोज कुमार सिंह इतना कुख्यात निकलेगा, विभाग में किसी को भी इसका आभास नहीं था. ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि वह जहानाबाद में बहुत कम समय तक रहा है. पिछले साल इलेक्शन के समय उसका ट्रांसफर जहानाबाद में हुआ था. वह यहां ट्रैफिक पीटीसी के रूप में पदस्थापित था जो हवलदार के समक्ष है. 20 सितंबर 2024 से सरोज कुमार सिंह अपनी ड्यूटी से फरार था. 20 सितंबर को वह आवेदन देकर छुट्टी पर गया था, जिसके बाद फिर वह नहीं लौटा. पिछले 12 अप्रैल, 2025 तक जब उसने विभाग में ज्वाइन नहीं किया, तो एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर उपेंद्र मिश्र को दिया. उपेंद्र मिश्रा जब समस्तीपुर उसके गृह जिले में पहुंचे, तो वह नहीं मिला. जब उन्होंने नजदीक के मोहीउद्दीन थाने में जांच-पड़ताल की, तो सरोज कुमार सिंह की क्राइम हिस्ट्री का पता चला. उस पर 2013 से 2024 तक के बीच जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों के नौ एफआइआर दर्ज हैं. शुक्रवार को एसटीएफ ने उसके गृह जिले के अलावा पटना के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें सरोज सिंह और उसके आदमियों के साथ एसटीएफ की एनकाउंटर हुई, जिसके बाद सरोज सिंह को उनके चार अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से एके-47, इंसाफ राइफल, रेगुलर राइफल और दोनाली बंदूक सहित पांच हथियार मिले हैं. जबकि 145 कारतूस भी जब्त किये गये हैं. उसके गृह जिला और पटना में छापेमारी के दौरान एक करोड़ 40 लाख रुपये नकद और 2 करोड़ 40 लाख रुपये की जमीन के एग्रीमेंट के कागजात बरामद किये गये हैं. पुलिस एसटीएफ सरोज सिंह और उसके साथियों को लेकर पटना आ रही है, जहां उससे घंटों पूछताछ की जायेगी. जहानाबाद के डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि अभी तक यहां उसके किसी क्रिमिनल क्रियाकलाप की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इतनी बड़ी खबर आने के बाद अब उसके मामले में फिर से जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel