घोसी. उबेर पंचायत अन्तर्गत लखीसराय बाजार में शनिवार को देवी मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि देवी मंदिर में मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी थी और फल्गु नदी से जलभरी के बाद देवी मंदिर के प्रांगण में कलश स्थापन किया गया था और गुरुवार को संध्या से मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा प्रवचन किया जा रहा था. इसके बाद शनिवार को बड़ी धूमधाम से देवी मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मंत्रोच्चारण के साथ ग्रामीणों द्वारा हवन किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की संध्या में भी प्रवचन किया जाएगा और रविवार को ग्रामीणों के बीच भव्य भण्डारा का आयोजन किया जायेगा. लखीसराय बाजार पर देवी मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव में भक्ति का माहौल कायम हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है