9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jahanabad News : ऑपरेशन सिंदूर : पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे ड्यूटी पर रहने का निर्देश

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक "ऑपरेशन सिंदूर " के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में जहानाबाद जिला पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखी.

जहानाबाद. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर ” के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में जहानाबाद जिला पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखी. बुधवार को जिले के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे काको मोड़, अरवल मोड़, आंबेडकर चौक, गोपाल मार्केट, टेनीबिगहा आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ यातायात थाना की टीमों ने सड़कों पर विशेष निगरानी रखते हुए हर आने-जाने वाले वाहन पर नजर बनाए रखी. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को देखते ही पुलिस उसे रोककर उसकी तलाशी ले रही थी. पूरे अभियान के दौरान पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे और कई जगहों पर ट्रैफिक को नियंत्रित कर जांच प्रक्रिया को सुगम बनाया गया.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी चौकसी तेज

केवल शहरी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. विभिन्न प्रखंडों के तहत आने वाले गांवों में भी गश्ती वाहन तैनात किए गए हैं. पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है.

बैंकों व सरकारी दफ्तरों पर विशेष ध्यान

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बैंकों और प्रमुख सरकारी कार्यालयों में भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है. विशेष रूप से जिला समाहरणालय, ब्लॉक कार्यालय, बैंक शाखाएं और अन्य संवेदनशील स्थलों पर जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

तकनीकी सेल भी सक्रिय

जिले की पुलिस तकनीकी निगरानी सेल को भी पूरी तरह से सक्रिय कर चुकी है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या भड़काउ सामग्री का प्रसार न हो सके. पुलिस अधिकारी आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. राज्यस्तरीय उच्चाधिकारियों द्वारा सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें. इस बाबत सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं और उन्हें 24 घंटे ड्यूटी पर रहने को कहा गया है. जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

जनता से सहयोग की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, सुरक्षा बलों का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें. साथ ही यह भी कहा गया है कि पुलिस की सतर्कता आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए है, इसलिए कोई भी व्यक्ति पुलिस जांच में बाधा न पहुंचाये.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक

अरवल. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नेस्ताबूद किये जाने पर लोक जनशक्ति पार्टी रा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए भारतीय सेना के साहस, शौर्य और पराक्रम को सैल्यूट करता हूं. साथ ही हमें भारतीय होने पर गर्व है और हमें भारतीय सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम पर गर्व है. इस साहसिक निर्णय लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित सभी केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्य को आभार प्रेषित करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel