19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने दो शराबियों को किया गिरफ्तार

उमता धरनई थाना की पुलिस ने पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के उमता पुल के समीप से शराब के नशे में दो शराबी को गिरफ्तार किया है.

मखदुमपुर. उमता धरनई थाना की पुलिस ने पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के उमता पुल के समीप से शराब के नशे में दो शराबी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत शनिवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के उमता पुल के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी, तभी शराब के नशे में बेलागंज थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी रुस्तम कुमार एवं धरनई गांव निवासी सुधीर मांझी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के लिए कोर्ट भेजा है.

कुर्की जब्ती के चार वारंटी धराये

मखदुमपुर. जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर टेहटा थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुर्की जब्त के चार वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत शनिवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने ढोहा गांव में छापेमारी कर कुर्की जब्ती के वारंटी मिथिलेश मांझी, टेहटा से संजय विश्वकर्मा, लोदीपुर से अभय कुमार एवं तुलसीचक से सुरेश यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों पर कोर्ट से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत था, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel