12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीद से किया इन्कार

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम में उत्पन्न गंभीर समस्याओं को लेकर रविवार को घोसी प्रखंड के घोसी में सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

घोसी.

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम में उत्पन्न गंभीर समस्याओं को लेकर रविवार को घोसी प्रखंड के घोसी में सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उवेर पैक्स अध्यक्ष अशोक शर्मा ने की. बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने आरोप लगाया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा मिल टैगिंग में मनमानी की जा रही है. बिना पैक्स एवं मिलरों की सहमति तथा बिना मिल क्षमता के आकलन के मनपसंद मिलरों के साथ टैगिंग की जा रही है, जिससे धान अधिप्राप्ति प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही किसानों द्वारा उत्पादित धान की गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. बार-बार आग्रह के बावजूद विभाग द्वारा गुणवत्ता जांच की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. बैठक में यह भी बताया गया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्र के अनुसार जहानाबाद जिले का लक्ष्य मात्र 5647.2 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है, जो पूर्व वर्षों की तुलना में काफी कम है. किसान अपना शत-प्रतिशत धान पैक्स में बेचना चाहते हैं, परंतु कम लक्ष्य के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इन सभी मुद्दों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड के सभी पैक्स ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक जिला स्तर से इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तब तक धान अधिप्राप्ति कार्य बंद रहेगा. इस बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel