मखदुमपुर . प्रगति कोल्ड स्टोर के पास हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर का जिलास्तरीय कमेटी की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष कुमार एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दांगी ने किया. बैठक आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में हम पार्टी के द्वारा आयोजित, हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी के आह्वान पर होने वाली दलित महासम्मेलन को सफल रूप देने के लिए तैयारी बैठक की गयी. बैठक में ज्यादा से ज्यादा कैसे लोग पटना के गांधी मैदान पहुंचे, इस पर विचार-विमर्श किया गया और तय किया गया कि 200 बस जहानाबाद जिले से पटना के लिए रवाना होगी जिसमें लगभग 10 हजार समर्पित कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक में जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा, हम पार्टी के नेता एसके सुनील, जिला संगठन प्रभारी शंकर मांझी, राष्ट्रीय सचिव पमपी शर्मा, अशोक प्रियदर्शी, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजाराम मांझी, नागेश्वर मांझी, धनंजय पासवान, सुरेश चौधरी मौजूद थे. बैठक के बाद गांव-गांव प्रचार अभियान चलाया जायेगा जिसका मकसद जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो इसके लिए किया जायेगा. बैठक में राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने कहा कि हम पार्टी गरीबों की पार्टी है और उसके नेता हमेशा गरीबों के हित की बात को हमेशा उठाते रहे हैं, इसलिए जिले से ज्यादा से ज्यादा लोग अपने ताकत का परिचय देने के लिए पटना के गांधी मैदान में चलें, तभी आपका हक अधिकार प्राप्त होगा. बैठक में मुख्य रूप से डब्ल्यू शर्मा, लोरिक मांझी, गुरुचरण मांझी, संजय मांझी, पूना मांझी, किशोरी मांझी, सुरेंद्र भारती, महेंद्र मांझी, उदल रविदास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथी शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है