मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र में ट्रेन यात्रा के दौरान एक युवती के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान गयाजी जिले के करीमगंज मुहल्ला निवासी मो जावेद के रूप में हुई है. मंगलवार की शाम इस संबंध में जानकारी देते हुए टेहटा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक युवती पटना से ट्रेन पकड़कर अपने घर टेहटा आ रही थी. इसी दौरान ट्रेन में सवार आरोपी युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. युवती द्वारा विरोध किये जाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. घटना से भयभीत युवती ने मोबाइल फोन के माध्यम से अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन टेहटा स्टेशन पहुंचे और ट्रेन के वहां पहुंचने पर आरोपी युवक को ट्रेन से उतार लिया. परिजनों द्वारा पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और मारपीट पर उतारू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने टेहटा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर छेड़खानी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच कराया गया, जिसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

