घोसी. पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने हत्या करने का प्रयास के मामले में एक आरोपित समेत तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित लखावर गांव का सन्नी कुमार, पंकज कुमार एवं साहोबिगहा का राजेश कुमार बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सन्नी कुमार हत्या करने के प्रयास के मामले में आरोपित है. जबकि पंकज कुमार एवं राजेश कुमार वारंटी बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है.
मारपीट में दो महिला समेत पांच लोग जख्मी
घोसी. मुड़लाबिगहा गांव में आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में दो महिला समेत पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी महिला में मनोरमा देवी, संगीता देवी, रौशन कुमार, ईश्वरी यादव एवं राज कुमार शामिल हैं. सभी जख्मी व्यक्ति का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में कराया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में ईलाज कराने के बाद अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

