19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शहर में निर्धारित स्टैंड नहीं, बीच सड़क पर लगते है टेंपो

शहर में अभी तक कोई परमानेंट ऑटो स्टैंड नहीं बनाया जा सका है जहां शहर में चलने वाले ऑटो खड़ा हो सके और वहां से पैसेंजरों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके

जहानाबाद. शहर में अभी तक कोई परमानेंट ऑटो स्टैंड नहीं बनाया जा सका है जहां शहर में चलने वाले ऑटो खड़ा हो सके और वहां से पैसेंजरों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके. हालांकि जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कुछ स्थानों पर बैरिकेडिंग कर वहां ऑटो को रोक कर पैसेंजर चढ़ने और उतारने का निर्देश दिया गया है किंतु ऑटो चालक निर्देश का पालन नहीं करते हैं. कुछ ऑटो बैरिकेडिंग के भीतर रूकती है तो ज्यादातर ऑटो सड़क पर रोक कर ही पैसेंजर चढ़ाते-उतारते हैं. कई जगहों पर तो बैरिकेडिंग इधर से उधर भी हो चुकी है. ऑटो चालक बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर इस तरह बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़ी करते हैं कि पूरी सड़क ऑटो चालक के कब्जे में नजर आता है. खासकर तब जब स्टेशन पर कोई ट्रेन आती है और पैसेंजर उसे उतरकर सड़क पर ऑटो और सवारी पकड़ने के लिए आते हैं. ऑटो चालक शहर के काको मोड़, फिदा हुसैन मोड़, शिवाजी पथ मोड़, अरवल मोड़, राजाबाजार, स्टेट बैंक, बत्तीस भंवड़िया मोड़, आंबेडकर चौक और कारगिल चौक के अलावा हर उस जगह पर ऑटो रोक देते हैं जहां पर पैसेंजर खड़े नजर आते हैं. इस दौरान ऑटो चालक पैसेंजर बैठाने के लिए वे बीच सड़क पर भी ऑटो खड़ी करने से गुरेज नहीं करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel