हुलासगंज. नंदनबिगहा गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने गांव के निवासी चंद्रशेखर गराई के घर को निशाना बनाते हुए ढाई लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण, नकद और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. चंद्रशेखर गराई ने बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे चोर मकान के पीछे की ओर से घर में घुसे, उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. करीब दो बजे रात उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, जिससे परिवार के सदस्य सकते में आ गये. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना में घटना की शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है