अरवल
. डीएम कुमार गौरव के द्वारा समाहरणालय परिसर से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जन जागरूकता रथ को रवाना किया. अनुसूचित जाति महादलित टोलों में आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अनुसूचित जाति महादलित टोलों के लिए रवाना किया गया. यह प्रचार वाहन 11 मई को प्रथम पाली में अरवल प्रखंड के सकरी, प्यारेचक व अमरा पंचायत में तथा द्वितीय पाली में कलेर प्रखंड के इंजोर, मैनपुरा एवं सोहसा पंचायत में प्रचार-प्रसार करेगी. इसी प्रकार 12 मई को प्रथम पाली में कुर्था प्रखंड के कोदमरई, सचई एवं अहमदपुर हरना पंचायत में तथा द्वितीय पाली में सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सोनभद्र, चमंडी एवं खड़ासीन पंचायत में प्रचार करते हुए 13 मई को करपी प्रखंड के नगवा, परियारी, कोचहासा, शहर तेलपा, केयाल एवं बंभई पंचायत में प्रचार प्रसार करेगी. इस मौके पर अपर समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के विकास मित्र थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है