जहानाबाद नगर
. सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षाएं एक अप्रैल से प्रारंभ हो गयी है. बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड द्वारा सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर समग्र शिक्षा के अंर्तगत वर्ग एक से आठ तक की पाठ्य पुस्तकें पहुंचा दी गयी है. इन पाठ्य पुस्तकों का वितरण का कार्य 28 अप्रैल से 02 मई के बीच स्कूलों में वितरण समारोह आयोजित कर किया जायेगा. समारोह में बच्चों के माता-पिता और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा. उनकी उपस्थिति में ही वितरण का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा. वितरण के दौरान पाठ्य पुस्तकों की गुणवता को भी देखा जायेगा. यदि पाठ्यक्रम के पुस्तक गुणवत्ता के मानक के अनुरूप नहीं होगें तो इसकी जानकारी जिला मुख्यालय एवं बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड को दी जायेगी. मालूम हो कि जिले में पूर्व में हीं कुछ स्कूलों में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया है. अन्य स्कूलों में वितरण समारोह आयोजित कर पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

