20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : विद्यालय में हाजिरी लगा गायब होने वाले शिक्षक होंगे निलंबित

यदि कोई शिक्षक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर लापता हो जाते हैं तो यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला बनता है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा. ऐसे शिक्षक जो विद्यालय में हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं, उन पर अब कार्रवाई निश्चित है.

जहानाबाद नगर. यदि कोई शिक्षक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर लापता हो जाते हैं तो यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला बनता है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा. ऐसे शिक्षक जो विद्यालय में हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं, उन पर अब कार्रवाई निश्चित है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीइओ को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए निलंबित करने को कहा है. निलंबन के साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई भी किया जाएगा. पत्र में उल्लेख किया गया है कि विभाग को यह शिकायत मिली है कि कुछ शिक्षक जो विद्यालय के निकट रहते हैं वे स्कूल में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़ कर घर भाग जाते हैं. कुछ विद्यालयों में ऐसा भी पाया गया है कि शिक्षक वहां स्थानीय होने के कारण राजनीति में लिप्त पाये गये हैं एवं विद्यालय में भी राजनीति का माहौल बनाये हुए हैं. इसी तरह शैक्षणिक माहौल को दूषित किया गया है. ऐसे शिक्षकों को भी चिह्नित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई किया जाये. शिक्षा विभाग विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बिना कारण लापता होने पर एवं विद्यालय में राजनीति का माहौल बनाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel