अरवल
. विगत 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड प्रदर्शन में बेहतर करने के लिए एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनू के द्वारा भारत स्काउट गाइड के कैडेट को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक-एक हजार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं एसपी ने बताया कि स्काउट-गाइड कैडेट अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं खूब पढ़े और आगे बढ़े. वहीं इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय प्रभारी हरीश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्काउट-गाइड के कैडेट परेड प्रदर्शन में बहुत बेहतर किए हैं, इनको पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड कैडेट जिला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. कैडेट को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं एवं एसपी का मार्गदर्शन इसी तरह भारत स्काउट गाइड कैडेट को मिलता रहे. वहीं इस मौके पर प्लाटून कमांडर स्काउट आशुतोष कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्था प्लाटून कमांडर गाइड काजल कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय शहरतेलपा स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा, राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत स्काउट मास्टर शकील अहमद के साथ परेड प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी स्काउट गाइड कैडेट उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है