जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के टेहटा रेलवे स्टेशन परिसर से बीते दिन अतिक्रमण हटाया गया था. आरपीएफ द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण करने वालों की दुकानें हटायी गयी थीं. हालांकि अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा रेलवे परिसर में दुकानें लगायी गयीं. इसकी जानकारी मिलते ही आरपीएफ द्वारा पांच अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया. जिन अतिक्रमणकारियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है उन्हें सोमवार को बुलाया गया है ताकि वे रेलवे कोर्ट में आकर फाइन जमा कर सकें. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि बीते दिन टेहटा रेलवे स्टेशन परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है