जहानाबाद सदर. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में पूर्व प्रशिक्षित स्काउट और गाइड कैडेट्स के साथ शकील अहमद काकवी (उपाध्यक्ष) बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड की अध्यक्षता में बैठक की गयी.
बैठक में आपदा से बचाव का प्रशिक्षण की सूची तैयार कर राज्य मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया, वहीं इसके सफलता के लिए जिलास्तर पर स्वतंत्र दल-कंपनी, टोली नायक बनाये गये हैं. मौके पर उपस्थित हरिशंकर कुमार ने पूर्व प्रशिक्षित स्काउट-गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी से संपर्क स्थापित कर आपदा से बचाव के गुर सीख कर लोगों को प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित आपदा से बचाव में सहयोग कर सकते हैं. इस अवसर पर मां तारा उच्च विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार, स्काउट-गाइड के शुभम कुमार, खुशी कुमारी, अंकित कुमार, नाजमा परवीन, रंजन कुमार, गौतम कुमार, सत्य प्रकाश के साथ दर्जनों स्काउट-गाइड ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है