जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने पुरानी ब्लॉक परिसर स्थित खंडहरनुमा मकान से लोहे का कबाड़ निकालकर बेचने के फिराक में लगे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये युवकों में देवरिया का रहने वाला एक संदिग्ध को पकड़ा है जिसका नाम नागेंद्र बताया जाता है. जबकि दूसरा ठेला चालक है. हालांकि अमथुआ का रहने वाला ठेला चालक की भूमिका संदिग्ध है या नहीं, इसकी जांच-पड़ताल करने में पुलिस जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक परिसर के आवासीय इलाके में एक खंडहरनुमा घर है जिसमें लोहे के कुछ कबाड़ वर्षों से पड़े थे जिसे संदिग्ध व्यक्ति निकाल कर ठेला चालक के माध्यम से बेचने के फिराक में लगे थे लेकिन आसपास के लोगों की नजर पड़ गयी और किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति फरार हो गया लेकिन ठेला चालक पुलिस के गिरफ्त में आ गए. इसके बाद पुलिस ने ठेला को जब्त करते हुए चालक को पूछताछ के लिए नगर थाने लाया, जहां मिले निशानदेही के आधार पर देवरिया इलाके के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

