अरवल. पारा मेडिकल के छात्रों ने सदर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों को इस भीषण गर्मी में पानी नहीं मिल रहा है. छात्रों ने सिविल सर्जन को बताया कि छात्रावास का एकमात्र चापाकल खराब है. जिसके कारण इस गर्मी में पीने के पानी के साथ साथ नहाने कि समस्या से जूझना पड़ रहा है. हॉस्टल में पानी के मोटर जो लगा हुआ था वह गायब है. जिसके कारण पानी नहीं चढ़ता है. इस दौरान दो छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को सिविल सर्जन ने बुलवाया और जानकारी प्राप्त कि. इसके बाद उन्होंने गायब हुए मोटर के लिए वहां के गार्ड को जिम्मेवार माना. तथा कहा कि जब गार्ड कि नियुक्ति है तब मोटर कैसे गायब हो गया. अगर मोटर गायब है तब नया मोटर लगाया जायेगा. ताकि पढ़ने वाले छात्रों को शुद्ध पानी भी मिलने लग जायेगा. सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करने वालो में आनंद कुमार, विनीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रियरंजन कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित राज मनीष कुमार मुख्य रूप से शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है