जहानाबाद सदर. बिहार विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक पार्टियों अपने को मजबूत करने में कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. इसी के मद्देनजर गांधी मैदान के पास हम पार्टी का कार्यालय का शुभारंभ हुआ. बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन द्वारा फीता काटकर हम पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर हम पार्टी के युवा नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, पंपी शर्मा एवं जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा सहित पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार में हम पार्टी का काफी विस्तार हुआ है, इसलिए हर जिले में कार्यकर्ताओं के लिए एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए कार्यालय की सख्त जरूरत थी. इसी के मद्देनजर जिले में कार्यालय का शुभारंभ हुआ.
साथ ही जहानाबाद से हम पार्टी के चुनाव लड़ने सवाल पर कहा कि समय आएगा तो सब कुछ होगा अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. वहीं इस अवसर पर हम पार्टी के युवा नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष को इस अवसर की शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

