19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, गयी जान

थाना क्षेत्र के बुद्धूबिगहा गांव निवासी 55 वर्षीय जयराम यादव की शनिवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने से जयराम यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

करपी . थाना क्षेत्र के बुद्धूबिगहा गांव निवासी 55 वर्षीय जयराम यादव की शनिवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने से जयराम यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. गोली मृतक के बांह में लगकर सीना में चली गयी जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही करपी पुलिस के द्वारा गांव में पहुंचकर छापेमारी अभियान शुरू की गयी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उधर, शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनका अपने गोतिया से भूमि विवाद चल रहा था, जिस पर न्यायालय के द्वारा 144 लगाया गया था लेकिन केस खारिज किये जाने के बाद ये शनिवार की सुबह 7 बजे खेत से मसूरी काट रहे थे, तभी भूमि विवाद में संलिप्त व्यक्ति कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडे व पिस्टल लेकर खेत पर पहुंचे और मृतक व इनके स्वजनों की पिटाई करने लगा. जब पास में कटनी कर रहे लोग बचाने दौड़े, तो वह भागने के क्रम पिस्टल निकाल गोली मार दी जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही अरवल विधायक महानंद प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे तथा स्वजनों को सांत्वना दी एवं घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. करपी थाना क्षेत्र के बुद्धू विगहा गांव में हुई हत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक इमामुल हक मेंगनू ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक पिस्टल भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel