11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : नंबर बढ़ाने के लिए आया फ्रॉड कॉल

अब साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं. किंजर निवासी कुर्था-किंजर मोड़ पर फल का दुकान लगाने वाले रामाकांत निराला के मोबाइल पर मंगलवार को कॉल आया.

किंजर. अब साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं. किंजर निवासी कुर्था-किंजर मोड़ पर फल का दुकान लगाने वाले रामाकांत निराला के मोबाइल पर मंगलवार को कॉल आया. मोबाइल नंबर 8298397032 से कॉल आया जिसमें कहा गया कि आपका लड़का दसवीं बोर्ड 2025 की परीक्षा दिया है. इधर से जवाब दिया गया कि हां, तब उधर से बोला गया कि आपका लड़का परीक्षा में आप इसे प्रथम श्रेणी से पास कराना चाहते हैं तो इधर से बोला गया कि हां. उधर से कहा गया कि इस मोबाइल नंबर पर पर फोन पे भी है आप जल्द से जल्द 8000 रुपये डाल देते हैं तो प्रथम श्रेणी और 4000 देते हैं तो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण गारंटी के साथ हो जायेगा. अभिभावक ने कहा कि मेरे पास पैसा का अभाव है. पहले आप पास करो दें, वह भी प्रथम श्रेणी से तो रिजल्ट के बाद आपको पूरा पैसा दे देंगे, नहीं तो आप अपना एड्रेस बताएं तो पटना में ही किसी रिश्तेदार से पैसा का भुगतान करा देंगे. इतने में साइबर अपराधी बोला कि जल्दी लेन-देन करें. हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. अभिभावक ने कहा कि फिर आपको जो करना है पास या फेल करें, हमारे पास पैसा नहीं है. मैं गांव-देहात का गरीब आदमी हूं, बिना पैसे के काम कर देंगे तो मैं आपका नाम लूंगा. इतना सुनने के बाद वह कॉल काट दिया, फिर जब उस कॉल की पुष्टि की गई तो कॉल आने वाली मोबाइल बीएसइबी पटना लिखता है. इस तरह के कॉल से सावधान रहने की जरूरत है. अभी दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम निकलने से पहले तक और भी कई अभिभावकों को साइबर अपराधी फोन कर चूना लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel