जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन से आरपीएफ ने चेन पुलिंग के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें रेलवे कोर्ट पटना भेज दिया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि शनिवार की रात पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग करने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी को रेलवे कोर्ट पटना भेज दिया गया है.
कार की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
वंशी. राष्ट्रीय राज्यमार्ग 110 अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग में अंगारी गांव के निकट कार की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जख्मी अंगारी गांव निवासी अमित कुमार बताया जा रहा है. जख्मी का उपचार निजी चिकित्सक के पास करवाया गया. जख्मी अमित ने बताया कि अपनी बाइक गांव के किनारे खड़ा कर पास में खड़ा था. इसी बीच तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. दुर्घटना में कार पलट गई. ग्रामीणों ने जख्मी को इमामगंज बाजार लाकर निजी चिकित्सक के पास इलाज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

